पुलिस अधीक्षक के निदेेश पर सड़क सुरक्षा जागरूकता सह सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया
मधुबनी : मधुबनी के पुलिस कप्तान सुशील कुमार के निर्देश पर गुरुवार को खुटौना प्रखंड अंतर्गत थानाध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा सघन वाहन जांच चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों को दिया सख्त निर्देश। खुटौना थाना क्षेत्र में छार्रापट्टी कोसी नहर पुल पर चलाया अभियान। उक्त बातें थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निदेेश पर सड़क सुरक्षा जागरूकता सह सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों से जिनके पास वाहन संबंधित दस्तावेजों में कमी पाई गई अथवा जो बगैर हेलमेट, बगैर शीट बेल्ट या ट्रिपल लोडिंग चल रहे थे। उनको भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी। जांच करते एएसआई योगेंद्र यादव साथ में अनय पुलिस बल।
रिपोर्टर : इज़हार
No Previous Comments found.