बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे को लेकर NDA के अंदर जारी जद्दोजहद

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की अहम बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। आठ घंटे तक चली इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और गठबंधन के अन्य सहयोगी मौजूद थे। लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर इस बैठक में सहयोगी दलों के बीच मतभेद भी उभरे, जिसने आगामी चुनावी रणनीति पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
सूत्रों की मानें तो प्रमुख सहयोगी जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) कम से कम 15 सीटों की मांग कर रही है, जबकि उन्हें केवल 7-8 सीटों की पेशकश की गई है। इस सीट बंटवारे के फॉर्मूले को मांझी ने स्वीकार नहीं किया और वे इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लेने की संभावना जता रहे हैं। यदि गठबंधन के भीतर बातचीत सफल नहीं होती है, तो मांझी स्वतंत्र रूप से 15 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। दूसरी ओर, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (R) भी सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरूनी तौर पर असंतुष्ट है। हालांकि पार्टी ने सार्वजनिक रूप से मतभेदों से इनकार किया है, फिर भी उन्होंने अपनी मांगें बढ़ा दी हैं।
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय नेतृत्व रविवार को सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। उन्होंने सभी मतभेदों को खारिज करते हुए कहा कि NDA के भीतर सबकुछ ठीक है और गठबंधन मजबूत है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के बड़े दल जदयू और भाजपा क्रमशः 102 और 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि मांझी और पासवान की पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सख्त मंथन जारी है।
ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में NDA के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जारी इस जद्दोजहद से अगले कुछ दिनों में ही स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। क्या गठबंधन की ताकत बनी रहेगी, या फिर सहयोगी दलों के बीच यह मतभेद चुनावी समीकरणों को प्रभावित करेंगे, यह आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल, रविवार को केंद्रीय नेतृत्व की घोषणा पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
No Previous Comments found.