उपेंद्र कुशवाहा ने बता दिया कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री!

बिहार विधानसभा चुनावों की सियासी सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं। गठबंधनों के बीच खींचतान और बयानबाजी ने सूबे की राजनीति को गरमा दिया है। इसी कड़ी में, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार ही हैं।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “नीतीश कुमार जी हमारे सीएम फेस हैं। बिहार में चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और जीत के बाद वही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरा है और बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि यह गठजोड़ केवल स्वार्थ की राजनीति पर टिका है। “जनता के हित से इनका कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव में इनकी हालत और भी खराब होने जा रही है,” उन्होंने कहा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर हो रहे विवाद पर भी कुशवाहा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि “सत्ता उनके हाथ से पहले ही फिसल चुकी है।”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने उनके पंद्रह साल के शासन को दलितों और पिछड़े वर्गों की उपेक्षा वाला बताया। उन्होंने कहा कि लालू राज में न तो दलितों को वार्ड सदस्य बनने दिया गया, और न ही अत्यंत पिछड़े समुदाय के लोगों को कोई सम्मान मिला। इसके उलट, कुशवाहा ने नीतीश कुमार की सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज के वंचित तबकों को न सिर्फ राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिला, बल्कि उन्हें सामाजिक सम्मान भी प्राप्त हुआ। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर कुशवाहा ने टिप्पणी की, “मुझे तो कहीं जन सुराज दिख ही नहीं रहा। बिहार की असली लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है।”
जाहिर है बिहार की चुनावी फिजा में गर्मी बढ़ चुकी है। एक तरफ एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व को दोहराने के लिए मैदान में है, तो दूसरी ओर महागठबंधन सत्ता वापसी की जुगत में लगा है। इन सबके बीच नई पार्टियों और नेताओं के दावे भी सियासी हवा को और तेज कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि जनता इस बार किसे अपना भरोसा सौंपती है।
No Previous Comments found.