बिहार चुनाव: मढ़ौरा सीट से सीमा सिंह का नामांकन रद्द, एनडीए को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को एक बड़ा झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। राजनीति में पहली बार कदम रख रहीं सीमा सिंह को चिराग पासवान ने मढ़ौरा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन पत्र में तकनीकी खामियों की वजह से अब वह चुनावी मैदान से बाहर हो गई हैं। इस घटनाक्रम से एनडीए की चुनावी रणनीति पर गहरा असर पड़ सकता है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनके नामांकन पत्र में तकनीकी खामियां पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। सीमा सिंह ने हाल ही में चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से राजनीति में कदम रखा था और मढ़ौरा सीट से उम्मीदवार बनाई गई थीं। उन्हें पार्टी की ओर से स्टार प्रत्याशी के तौर पर पेश किया गया था, जिससे इस सीट पर मुकाबला रोचक माना जा रहा था। लेकिन अब उनके नामांकन के रद्द हो जाने से एनडीए की स्थिति कमजोर मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच के दौरान कई तकनीकी त्रुटियाँ सामने आईं। इनमें दस्तावेजों में असंगति और कुछ जरूरी प्रमाण पत्रों की कमी शामिल बताई जा रही है। इसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सीमा सिंह ने पहली बार चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया था। नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथपत्र में उन्होंने बताया कि वे नौंवीं कक्षा पास हैं और उन्होंने वर्ष 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) के डोंबिवली (पूर्व) स्थित द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा प्रस्तुत किया था, जो चर्चा का विषय बना।
मढ़ौरा विधानसभा सीट पर पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद अब यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनसुराज पार्टी के बीच सीधी टक्कर की संभावना बन गई है। इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय चुनावी मैदान में हैं, जो मौजूदा विधायक भी हैं और नीतीश सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं। वहीं जनसुराज पार्टी ने भी यहां से मजबूत उम्मीदवार उतारा है। गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को कराए जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। एनडीए गठबंधन ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जेडीयू और बीजेपी ने 101-101 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 29 सीटों पर, जबकि जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलकेजे ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
सीमा सिंह का नामांकन रद्द होना एनडीए के लिए सिर्फ एक तकनीकी गलती नहीं, बल्कि रणनीतिक रूप से बड़ा नुकसान भी माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस बदले हुए समीकरण में मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। तो ये थी मढ़ौरा सीट से जुड़ी बड़ी खबर, जहां एक नामी चेहरा चुनावी रेस से बाहर हो गया है। सीमा सिंह का नामांकन रद्द होना सिर्फ एक उम्मीदवार का हटना नहीं, बल्कि एनडीए के लिए रणनीतिक नुकसान भी माना जा रहा है। अब देखना होगा कि आरजेडी और जनसुराज के बीच इस सीधी टक्कर में जनता किसे मौका देती है।
No Previous Comments found.