बिहार विधानसभा चुनाव 2025-पक्ष और विपक्ष में सियासी सरगर्मी तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी लगभग फाइनल कर ली है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 31 उम्मीदवारों के नाम तय करने के बाद अब 11 और सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। इस तरह अब तक कुल 42 सीटों पर चेहरों पर मुहर लग चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, दूसरी सूची में जिन नामों पर सहमति बनी है, वे इस प्रकार हैं:
सकरा से आदित्य कुमार, रूपौली से कला धर मंडल, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, जमालपुर से नचिकेता, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, राजगीर से कौशल किशोर, धौरैया से मनीष कुमार, झाझा से दामोदर रावत, राजपुर से संतोष निराला, फुलवारी शरीफ से श्याम रजक, मसौढ़ी से अरुण मांझी। इन नामों की जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
रणनीतिक सीटों पर विशेष फोकस
जेडीयू ने जिन सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं, उनमें कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां 2020 में कड़ा मुकाबला हुआ था। पार्टी ने सामाजिक समीकरण, क्षेत्रीय जनाधार और गठबंधन की रणनीति को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार चुने हैं। खासकर फुलवारी शरीफ, राजगीर और मसौढ़ी जैसे क्षेत्र इस बार दिलचस्प मुकाबले के केंद्र में हो सकते हैं।
गठबंधन और संतुलन का ध्यान
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने नए और पुराने चेहरों के बीच संतुलन बनाते हुए उम्मीदवार तय किए हैं। उम्मीदवारों का चयन करते समय गठबंधन धर्म और जमीनी समीकरणों को खास महत्व दिया गया है। जेडीयू फिलहाल तीसरी सूची की तैयारी में जुटी है, जो जल्द ही सामने आ सकती है।
चार विधायकों के कट सकते हैं टिकट
माना जा रहा है कि पार्टी इस बार चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटने जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह फैसला पार्टी की आंतरिक समीक्षा और स्थानीय फीडबैक के आधार पर लिया गया है।
चुनावी मोर्चे पर जेडीयू एक्टिव
उम्मीदवारों के नाम तय होते ही जेडीयू अब अपने प्रचार अभियान को धार देने की तैयारी में है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार जेडीयू पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है, और टिकट बंटवारे में संतुलन और सटीक गणित पर जोर दिया गया है।
No Previous Comments found.