बिहार विधानसभा चुनावः एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ, अंतिम 8 सीटों पर रस्साकशी जारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के भीतर सीट बंटवारे का खाका अब लगभग तैयार हो चुका है। कुल 243 विधानसभा सीटों में से 235 पर सहमति बन चुकी है, जबकि शेष 8 सीटों को लेकर गठबंधन के दलों के बीच अभी मंथन जारी है। हर घटक दल चाहता है कि इन बची हुई सीटों में से उसे एक-दो अतिरिक्त सीटें मिल जाएं, जिससे समीकरण अंतिम रूप नहीं ले पा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, अब तक के फॉर्मूले में जेडीयू को 102, बीजेपी को 101, लोजपा को 24, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 8 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी 8 सीटें मिलने की संभावना है। हालांकि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते बीजेपी और जेडीयू अपने हिस्से से एक-एक सीट छोड़ने का विकल्प भी विचाराधीन है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार भी नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे में बाज़ी मार ली है। जेडीयू ने न केवल अपनी पारंपरिक सीटें बचा ली हैं, बल्कि छोटे दलों को साधकर एनडीए में अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है।

एनडीए की बातचीत अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। सूत्र बताते हैं कि अगले 24 से 48 घंटों में अगर अंतिम 8 सीटों पर सहमति बन जाती है, तो गठबंधन जल्द ही सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान कर देगा। फिलहाल, एनडीए के भीतर सस्पेंस सिर्फ इन 8 सीटों पर टिका है, जो यह तय करेंगी कि चुनावी रण में कौन कितनी मज़बूती से उतरेगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.