बिहार में प्रथम चरण मतदान शुरू - तेजस्वी यादव क्या बोले ?
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया.
मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं."
वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने मतदान करने के बाद कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान."
उन्होंने कहा, "कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मज़बूती के साथ फिर से एनडीए की सरकार बनेगी."
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 ज़िलों की 121 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है.
इस चरण में एक हज़ार 314 उम्मीदवारों के लिए वोटर वोट डाल रहे हैं. सुबह से ही लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा कि रघुनाथपुर हॉट सीट नहीं है. सामान्य सीट है. हर बार बड़े नेता आते हैं, इस बार भी आए हैं. ओसामा ने अपना कैंपेन किया. जीतेंगे तो विकास करेंगे. जिसको जो नाम देना हो प्यार से दे दे, शहाबुद्दीन की कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पहले चरण में अपना मतदान किया. एक्स पर वोटिंग की तस्वीर को शेयर कर लिखा है, "ये चुनाव धर्मयुद्ध है.. जो जनता नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ रही है.. विजय सत्य की होगी."
No Previous Comments found.