बिहार चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग-
बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर 2025 को भारी मतदान हुए |गयाजी , कैमूर , रोहतास , औरंगाबाद , नवादा , भागलपुर , बांका , मधुबनी ,सीतामढ़ी , कटिहार , अररिया ,सुपौल , शिवहर , जमुई , कटिहार , किशनगंज , पूर्वी चम्पारण और पश्चिमी चम्पारण इत्यादि सीटों पर देर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई।
उम्मीदवारों के इन आंकड़ों पर डालिये विशेष नज़र -
दूसरे चरण के मतदान में कुल 1302 उम्मीदवार है जिनमे से 1165 पुरुष , 136 महिलाएं , और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। लगभग 3.7 करोड़ मतदाता दूसरे चरण में मतदान करेंगे, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। मतदाताओं के आंकड़े चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए हैं।
कब तक आएंगे एग्जिट पोल्स के नतीजे ?
चुनाव आयोग ने मतदान होने के बाद तक लगभग आधे घंटे की रोक लगाई है।जिस हिसाब से लगभग शाम 6:30 बजे एग्जिट पोल्स जारी होंगे, इसके बाद विभिन्न चैनल्स पर एग्जिट पोल चलाये जायेंगे , वहां से सीधे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तेजस्वी यादव ने 60% से अधिक हुए मतदान के लिए बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया और दोबारा सरकार बनाने का दावा किया।
क्या होता है अंतर ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में ?
ओपिनियन पोल में चुनाव के पहले विभिन्न तकनीकों ,सर्वेक्षणों के द्वारा जनता की राय ली जाती है की वे किसको वोट करेंगे , किसकी सरकार बनाना चाहते हैं इत्यदि जनता की राय आधारित प्रश्न। वहीं एग्जिट पोल में चुनाव के ठीक बाद जनता से पूछा जाता है वे किसको मतदान किये , किस सीट पे कितने प्रतिशत मतदान हुए ,सम्बंधित प्रश्नो, चुनाव आयोग के डाटा के आधार पर विभिन्न जांच एजेंसियां एग्जिट पोल रिलीज़ करती है। जिसमे कौन सा प्रत्याशी जीत रहा है, किसकी सरकार बनेगी इत्यादि प्रश्नों का जवाब देती है।


No Previous Comments found.