बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान को तत्काल रोकने की मांग

बीजापुर : नक्सलियों ने बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर चल रहे बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान को तत्काल रोकने की मांग की है। नक्सल संगठन की उत्तर-पश्चिम बस्तर डिविजन के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर यह अपील की है। प्रेस नोट में कहा गया है कि इस ऑपरेशन से आदिवासी क्षेत्रों में भय और अशांति का माहौल है। NAXAL APPEAL  नक्सलियों ने अपने बयान में सरकार से शांति वार्ता के लिए आगे आने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार गंभीरता दिखाए और बातचीत की पहल करे, तो वे भी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार हैं। NAXAL APPEAL  गौरतलब है कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान जारी है, जिसमें नक्सलियों की तलाश और दबाव बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसी के विरोध में यह बयान सामने आया है।

 

रिपोर्टर : सुरेन्द्र कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.