पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे

बीजापुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बीजापुर पहुंचेंगे, यहां से वे सीधे भोपालपटनम के लिए रवाना होंगे, जहां वे स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आगामी राजनीतिक दिशा को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। भोपालपटनम प्रवास के पश्चात वे पुनः बीजापुर लौटेंगे और यहां सर्किट हाउस में पत्रवार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे यहां से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दंतेवाड़ा पहुंचकर वे प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन करेंगे । माता के दर्शन के बाद  बघेल दंतेवाड़ा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने प्रवास के अंतिम पड़ाव जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए बीजापुर, भोपालपटनम, दंतेवाड़ा और जगदलपुर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किये गये है। पूर्व मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से अहम है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.