अबूझमाड़ मुठभेड़ ,शहीदों को सलामी

बीजापुर - अबूझमाड़ ऑपरेशन अभियान के दौरान कल दिनांक 21/05/2025 , शाम लगभग 7 बजे DRG बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर शहीद हो गया l इससे पूर्व कल दिनांक 21/05/2025 प्रात नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी, उम्र 38 वर्ष, डीआरजी टीम के सदस्य खोटलूराम कोर्राम शहीद हो गए।
मुठभेड़ में शहीद हुए DRG के वीर जवान — शहीद खोटलूराम कोर्राम (नरायणपुर) और शहीद रमेश हेमला (बीजापुर) को सलामी आज दिनांक 22/05/2025 को दोपहर 12:00 बजे, रिज़र्व पुलिस लाइन, नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा। शहीदों का पार्थिव शरीर जिला नारायणपुर मुख्यालय लाया जा रहा है, जहां उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी l
रिपोर्टर - सुरेंद्र कुमार झाड़ी
No Previous Comments found.