सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम के सभा कक्ष में श्रीमान चेलपत राव सर

बीजापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम के सभा कक्ष में श्रीमान चेलपत राव सर (खंड चिकित्सा अधिकारी) श्री वरुण साहु सर (डी पी एम) , श्री हरिष कौशिक, कुमारी मानसी ताटपल्ली मैडम(डी पी एनओ) एवं श्री देवेन्द्र नेताम सर द्वारा सैक्टर बैठक लिया गया है
जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया है
1. सभी गर्भवती महिलाओं की जांच एवं प्रथम तिमाही में पंजीयन करना अनिवार्य है और एच एम आइ एस में आनलाइन पोर्टल में एंट्री करने
2. परिवार नियोजन और लाभर्थियों को मिलने वाले लाभ
3. सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों एच आर पी गर्भवती महिलाओं की लाईन लिस्ट सामने चस्पा करने
4. एन सी डी स्क्रीनिंग
5. टीबी
6. कुष्ठ
7. कुपोषित बच्चों की पहचान कर एन आर सी भेजने
8. मलेरिया
9. सिकलिन जांच
10. मातृत्व मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की पर विशेष ध्यान रखने एवं मृत्यु की जानकारी समय पर देने
11. गुणवत्ता देखभाल और गुणवत्ता विकास
12. आयुष्मान कार्ड एवं वय वन्दन कार्ड बनाने
13. पुर्ण टीकाकरण करने एवं आनलाइन पोर्टल पर एंट्री करने
14. मोतियाबिंद ऑपरेशन
15. ईडीडी के अनुसार दुरस्त केंद्रों से सभी गर्भवती महिलाओं को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने
16. बी एम डब्ल्यू मैंनजमैट एवं सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई है जिसमें सभी सैक्टर सुपरवाइजर,बीसी,एस टी एस, बी डी एम , सभी आर एच ओ(महिला पुरुष), फिल्ड कोआर्डिनेटर एवं एम टी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सुरेंद्र कुमार झाड़ी
No Previous Comments found.