धोखाधाड़ी कर लाखों रूपये गबन करने के आरोप में सरपंच एवं सचिव गिरफ्तार

बीजापुर - ग्राम पंचायत नीलावाया के तत्कालीन सरपंच रमेश कोर्राम एवं सचिव अनोज कुमार मण्डावी के द्वारा वर्ष 2022-2023, 2023-2024, 2024-2025 में ग्राम पंचायत नीलावाया में मूलभूत एवं निर्माण कार्यो में अनियमितता कर डीएमएफ खाते से लगभग 18,42,689.00 रूपये (अठारह लाख बयालीश हजार छः सौ नव्वासी रूपये) की राशि गबन करने की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा द्वारा तीन सदस्यीय जॉच समिति का गठन किया गया, जिनके जॉच रिपोर्ट अनुसार तत्कालीन सरपंच एवं सचिव नीलावाया द्वारा गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए संबंधित के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना अरनपुर में आवेदन प्रेषित किया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना अरनपुर में अपराध क्रमॉक-08/2025 धारा-316(2)(4)(5), 318(4), 61(2), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन (रा.पु.से.), सुश्री कल्पना वर्मा (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार विवेचना दौरान दिनॉक 23.06.2025 को तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव अनोज कुमार मण्डावी पिता स्व0 भीमा राम मण्डावी उम्र 27 वर्ष ग्राम गोंगपाल स्कूलपारा थाना कुआकोण्डा एवं दिनॉक 24.06.2025 को तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच नीलावाया रमेश कोर्राम पिता स्व0 मुका कोर्राम उम्र 50 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
रिपोर्टर : सुरेंद्र झाड़ी
No Previous Comments found.