गुलदार का हमला तीन घायल
बिजनौर : आज सुबह हैजरपुर निवासी पूर्व प्रधान मदनलाल पर हमला कर घायल करने वाले गुलदार को वन विभाग के कैथल दो गार्डो ने जाल लगाकर पकड़ने में भले ही कामयाबी हासिल कर ली हो ,परन्तु इसी दौरान गुलदार ने इन्हें जख्मी कर दिया।चांदपुर आज सुबह गुलदार के मदनपाल पर अचानक हुए हमले के बाद खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही वन विभाग ने बिना देर किये अपने दो कैथल गार्डों अफजाल और पिताम्बर को जाल लेकर गुलदार पकड़ने भेज दिया , गुलदार को पकड़ तो लिया गया ,परन्तु अफजाल के शरीर चार जगह और पिताम्बर पर दो जगह गुलदार ने हमला कर जख्मी कर दिया।
रिपोर्टर : सलीम हाशमी
No Previous Comments found.