कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

बिजनोर : जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा चकबंदी कार्यों की प्रक्रिया में प्रगति होने पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार ही चकबंदी कार्यों के निस्तारण को जारी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि 1359 फसली के अंतर्गत भूमि का मिलान करना सुनिश्चित करें तथा ग्रामवार चार्ट बनाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कब्जा परिवर्तन कार्यों की प्रगति की समीक्षा में कब्जा परिवर्तन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए और कहा कि उसमें विलंब न किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कब्जे की जगह को बेचने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कम मुकदमे है, उन गांवों को फाइनल कर उनके अगले स्तर की कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि चकबंदी से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को समय से कार्ययोजना व मानक के अनुसार पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा जनपद में किए जा रहे चकबंदी कार्यों एवं चकबंदी न्यायालयों में संबंधित ग्राम के वादों के निस्तारण की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में लोगों की चकबंदी से संबंधित समस्याओं को गुणवत्ता पूर्वक सुनकर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की गहन समीक्षा की।बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वान्या सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सलीम
No Previous Comments found.