सड़क हादसे में 5 पुलिस कर्मी घायल

बिजनौर :   चांदपुर में बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल एक कार में सवार होकर बारात से घर लौट रहे थे। बारात चांदपुर के जमालुद्दीनपुर से अमरोहा के भटपुरा गई थी। घटना 24 तारीख की रात्रि चांदपुर जलीलपुर मार्ग पर एक बैंकट हाॅल के पास की है । जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालुद्दीनपुर निवासी विजय सिंह के पुत्र मोहित की बारात अमरोहा जिले के ग्राम भटपुरा गई थी । बारात रात में वापस लौट रही थी जब बारात से एक कर से पांच पुलिसकर्मी गांव वापस लौट रहे थे तो चांदपुर के जलीलपुर मार्ग पर एक बैंकट हाॅल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें चालक सहित पांच लोग घायल हो गए कार में विजय सिंह की पुत्री बेबी, अंजू , मनीता व उनका भतीजा मोंटी उनकी पुत्री की दोस्त कंचन स्वार थी। उनकी बड़ी बेटी बेबी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर गाजियाबाद में दूसरी बेटी अंजू आरपीएफ मुरादाबाद में व तीसरी बेटी मोनिका यूपी पुलिस सहारनपुर में तैनात है उनके साथ जलीलपुर क्षेत्र के ग्राम धींवरपुरा निवासी कंचन भी थी कंचन यूपी पुलिस सहारनपुर में तैनात है कार चालक मोंटी पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम जमालुद्दीनपुर रेलवे में ग्रुप डी में हलदौर में तैनात है यह सभी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल से भर्ती कराया गया है।

 

 रिपोर्टर : सलीम हाशमी  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.