कंपोजिट ऑफ फूड वेस्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन

भीकनगांव  : जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय में  कंपोस्टिंग ऑफ फूड वेस्ट विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन । पर्यावरण संयोजन एवं समन्वय संगठन ऐपको भोपाल के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मण डावर के मार्गदर्शन में इको क्लब द्वारा पर्यावरण आधारित जीवन शैली अपनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा पर्यावरण आधारित जीवन शैली अपनाने के लिए जो सात आयाम है उन पर प्रकाश डाला तथा संदेश दिया कि हर विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक वृक्ष को बड़ा करना चाहिए। कार्यशाला में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा मुख्य अतिथि, विषय विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार सिंह(वैज्ञानिक) कृषि विज्ञान केंद्र तथा प्रो. विकास उपाध्याय रहे। इको क्लब प्रभारी डॉ. दीपा शर्मा ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष शर्मा ने विषय वस्तु पर एवं जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. राजीव कुमार सिंह ने वर्मी कंपोस्ट, इससे होने वाले लाभ तथा भविष्य में इसके अनुप्रयोगों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बतलाया कि किस प्रकार से हमारा इकोसिस्टम का संतुलन बिगड़ रहा है तथा पर्यावरण  संरक्षण अत्यधिक आवश्यक हो गया है किसी एक व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं है अपितु हर एक व्यक्ति को अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित करना जरूरी है। मुख्य वक्ता प्रो. विकास उपाध्याय एस एन पी जी कॉलेज खंडवा ने कम्पोस्टिंग ऑफ फूड वेस्ट पर अपना व्याख्यान दिया और बतलाया कि आय के साधन रूप में जविक खाद हमारे लिए उपयोगी है जैन भागीदारी सदस्य अंकित मालीवाल ने भीअपना उद्बोधन दिया।मुख्य वक्ता  द्वारा महाविद्यालय में दो वर्मी कंपोस्ट यूनिट का अनावरण भी किया गया । महाविद्यालय में अधिकतम विद्यार्थियों का वोकेशनल विषय जैविक खेती है इसलिए महाविद्यालय के 148 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में सहभागिता की। पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 जनवरी से चल रहे विभिन्न गतिविधियों के लिए विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं सर्टिफिकेट तथा मेडल वितरित किए गए। इस तरह पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम की जनवरी से चल रही गतिविधियों का समापन हुआ। कार्यशाला में विद्यार्थियों के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया एवं आभार इको क्लब प्रभारी डॉ.दीपा शर्मा ने माना।

 

 


रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.