राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में चलाया जागरूकता अभियान

भीकनगांव : जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ग्राम टेमला में आयोजित शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवको द्वारा शौचालय निर्माण एवं वृक्षारोपण को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता अभियान चलाया। स्वयं सेवको ने ग्रामवासियों को  वृक्षो की महत्ता को बताते हुए अपने जीवन काल में एक पौधा लगाने को प्रेरित किया। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। पेड़ो को बचाने एवं लगाने के  नारे भी लगाए की "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" "वृक्षों के बिना जीवन में हैं अंधकार" इसके अलावा स्वयं सेवको ने ग्राम में  शौचालय निर्माण को लेकर सर्वे किया एवं  जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं वह सरकार की  विभिन्न योजना में अपना फार्म भरे और शौचालय का निर्माण करवाए। आज के हमारे बौद्धिक सत्र में अथिति के रूप में शासकीय महाविद्यालय सनावद से डॉ सचिन नागनपुरे एवं महाविद्यालय से डॉ रोहित कुमार गुप्ता व डॉ लता राठौड़ उपस्थित थे।  डॉ सचिन नागनपुरे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन शैली पर प्रकाश डाला एवं करियर के प्रति जागरूक किया। डॉ रोहित कुमार गुप्ता ने NSS और NCC कैंपों के बारे में बताया। इन कैंपों से व्यक्ति का सर्वांगिक विकास होता है।आप सभी nss के माध्यम से गणतंत्र दिवस में भी सहभागिता कर सकते है के बारे में जानकारी ओरदान की।डॉ लता राठौड़ ने बताया कि मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाये जिससे वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बढता रहे।जमंच संचालन कल्याणी धनगर ने किया गया आभार शुभम पटेल ने माना । उक्त शिविर में रासेयो प्रभारी पी.सी. निहाले, स्वयं सेवक रूपाली पटेल टीना ,विशाल मेरे, आकाश भास्कर, राहुल अलावे  के साथ अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।

 

 

रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.