बाइक हादसे में बना 'देसी स्पाइडरमैन', नाले में गिरते वक्त बचाई जान – वायरल वीडियो ने जीत लिया लोगों का दिल

स्पीड से आई बाइक, नाले में गिरने ही वाली थी... लेकिन पीछे बैठा युवक निकला देसी स्पाइडरमैन

सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवकों से भरी एक बाइक तेज रफ्तार में चौराहे पर आती है और पल भर में हादसे का शिकार हो जाती है। लेकिन जैसे ही बाइक सड़क किनारे बने नाले में गिरती है, पीछे बैठा युवक स्पाइडरमैन की फुर्ती दिखाते हुए अपनी जान बचा लेता है।

CCTV में कैद हुआ ‘सुपरहीरो’ मूवमेंट

यह पूरी घटना किसी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक कैसे बेकाबू होकर नाले में गिरती है। और तभी सबसे पीछे बैठा युवक अपनी जगह से छलांग लगाकर खुद को बचा लेता है। हादसा जितना डरावना है, युवक की फुर्ती और संतुलन उतना ही सराहनीय।

सोशल मीडिया पर धमाल, लोग बोले – “भाई तू तो असली हीरो है”

वीडियो जैसे ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर हुआ, देखते ही देखते लाखों बार देखा गया। यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा – “ये सच में देसी स्पाइडरमैन है!”, “अविश्वसनीय रिएक्शन टाइम”, और “इसे तो मार्वल में काम मिलना चाहिए।”

सबक भी देता है ये वीडियो – सतर्क रहो, संयम रखो

हालांकि ये वीडियो मजेदार और रोमांचक है, लेकिन यह एक जरूरी सीख भी देता है – जीवन में कभी भी कोई भी आपात स्थिति आ सकती है, जहां फुर्ती और सूझबूझ से ही जान बचाई जा सकती है।


इस 'देसी स्पाइडरमैन' ने न केवल जान बचाई, बल्कि लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया। वीडियो अब भी तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर प्रेरणा की मिसाल बन चुका है।

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.