बिलासपुर में स्वच्छता एवं विक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बिलासपुर : केन्द्रीय जेल बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  दिनांक 03-10-2025 से दिनांक 10-10-2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.10.2025 को स्वच्छता एवं विक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत  जेल गेट से जेल के आंतरिक एवं बाहरी परिसर की साफ़ सफाई की गई तथा जेल परिसर के बाहर विभिन्न किस्म के पौधे रोपित किये गए जिसमे जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्रीमती कोकिला वर्मा, परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्री रामपाल सिंह कंवर, सहायक जेल अधीक्षक श्री संजय देवांगन, प्रमुख मुख्य प्रहरी श्री आनंद राम धुव तथा जेल के समस्त स्टाफ साफ़ सफाई के अभियान में शामिल रहे।
कल  दिनांक 04-10-2025 को जेल में आर्ट आफ लिविंग योग संस्थान द्वारा बंदियों को अवसाद से बाहर निकालने एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य के सुधार हेतु बंदियों के लिए 06 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही जेल में निरुद्ध मनोरोगी बंदियों का चेक-अप हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 50 मनोरोगी बंदियों की जाँच की गई साथ ही बंदियों के मनोरंजन हेतु उनके मध्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 40 बंदीगण उत्साहित होकर सम्मिलित हुए
 
रिपोर्टर : सेवक सिंह
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.