लखनऊ के फाइव स्टार होटल में मना बर्थडे, इकरा हसन ने जताया आभार...

शामली से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का जन्मदिन 26 अगस्त को लखनऊ के पांच सितारा होटल ताज में बड़ी ही खास और यादगार अंदाज़ में मनाया गया। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद इकरा हसन को सरप्राइज देते हुए बर्थडे सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। जन्मदिन का केक बैठक के दौरान अचानक ही सामने लाया गया, जिसे देखकर इकरा हसन हैरान रह गईं। जब सभी ने एक साथ “हैप्पी बर्थडे इकरा हसन” कहा तो माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया। खास बात यह रही कि डिंपल यादव और जया बच्चन ने मिलकर केक कटवाया। इसी दौरान अखिलेश यादव ने मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी जेब से 100 रुपये का नोट निकालकर इकरा को तोहफे में दिया। यह देख सभी लोग मुस्कुरा उठे और इकरा खुद भी शर्मा गईं।
कार्यक्रम में सपा की मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क, और अन्य कई सांसद व नेता भी मौजूद थे। दरअसल, यह पूरा आयोजन INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की लखनऊ यात्रा के दौरान हुआ, जिसमें सपा सांसदों की बैठक चल रही थी।
इकरा हसन ने जताया आभार-
इकरा हसन ने जन्मदिन की तस्वीरें अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-"मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में आदरणीय अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी के सभी सम्मानित नेताओं ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। यही विश्वास मुझे समाज सेवा के प्रति और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।"
सपा प्रवक्ता का बयान – “समाजवादी पार्टी एक परिवार है”
इस मौके पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा-"कुछ लोग समाजवादी पार्टी और इकरा हसन को लेकर खामोशी की बातें कर रहे थे। लेकिन आज का दृश्य साफ दिखाता है कि समाजवादी पार्टी एक परिवार है — जहां हर छोटे-बड़े सदस्य का सम्मान होता है। इकरा हसन के जन्मदिन का केक खुद डिंपल यादव जी ने कटवाया और बधाई देने खुद अखिलेश यादव जी खड़े थे।" उन्होंने कहा कि पार्टी हर सदस्य के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है और यही समाजवादी पार्टी की पहचान है।
No Previous Comments found.