सीतापुर रेडिको खेतान कंदुनी* परिसर में, नौ दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर गणपति विसर्जन का कार्यक्रम

बिसवां :  सीतापुर  रेडिको खेतान  कंदुनी* परिसर में, नौ दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर गणपति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विसर्जन यात्रा कंपनी परिसर में पूजास्थल से शुरू हुई जिसका कंपनी के मेन गेट पर भव्य स्वागत हुआ और समस्त सहकर्मियों ने मिलकर बप्पा को विदाई दी तत्पश्चात रथ यात्रा सिधौली होते हुए भटपुर घाट पहुँचकर गणपति बप्पा का विसर्जन इस विश्वास के साथ किया कि अगले वर्ष वे फिर हमारे बीच आएँगे !विसर्जन यात्रा में ढोल-ताशे, नृत्य और “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कंपनी प्रबंधन और मानव संसाधन & प्रशासन विभागाध्यक्ष, श्री अजय गोस्वामी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों और परिवारजनों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : आर एन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.