सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

बिसवां : सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिसवां विधायक निर्मल वर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने की कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आनन्द खत्री ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के पूजन व संस्थापक सेठ जय दयाल,भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा सेठ जय इंटर कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य शकील अहमद अंसारी द्वारा किया गया।सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज व सेठ देवेश्वर दयाल मोंटेसरी स्कूल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के एनसीसी अफसर व रसायन विज्ञान के प्रवक्ता विशाल सक्सेना तथा सेठ देवेश्वर दयाल मोंटेसरी स्कूल की शिक्षिका अज़रा खान को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने कहा की शिक्षा वो धुरी है जिसके चारो ओर सारा तंत्र गतिमान होता है। शिक्षक इसका मुख्य सूत्रधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा की शिक्षक ही अबोध बालक को ज्ञान का बोथ करा कर राष्ट्र को एक श्रेष्ठ नागरिक प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के शिक्षकों में सुभाष चंद्र,दुर्गाप्रसाद,कमल नयन, श्रीकांत शैलज़ा मक़सूद अली,अरशद अली,अमित कुमार,नीरज द्विवेदी, सुधीर सिंह, पृथ्वीपाल,चंद्र सेन वर्मा, सरिता देवी, डॉ सत्यपाल, जनेश कुमार, सलीम शहज़ादा, कपिल कुमार, मनोज कुमार, रीता मिश्रा रविन्द्र वर्मा,सालिहा बानो, व लिपिक राम सहारे तथा सेठ देवेश्वर दयाल मोंटेसरी स्कूल से उपप्रधानाचार्य शीबा खान,स्मृति श्रीवास्तव,शैलेन्द्र बाजपेयी, रामकुमार कश्यप,मीना श्रीवास्तव,रितु मिश्रा,नाईला शफ़े, आरती अवस्थी, समीरा खान,गीता वर्मा,ज़ेबा,यश श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आभार प्रदर्शित किया।
रिपोर्टर : आर एन सिंह
No Previous Comments found.