मंत्री पूजा पाल के समर्थन में भाजपा, यूपी की राजनीति में उबाल

समाजवादी पार्टी से विधायक पूजा पाल के निष्कासन के बाद प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त उबाल आ गया है। एक ओर जहां भाजपा नेता और मंत्री पूजा पाल के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं सपा नेता उन पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सपा बहादुर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी, पिछड़ों के असली दुश्मन हैं। वे चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे। उन्होंने आगे लिखा कि विधायक पूजा पाल, स्व. विधायक राजू पाल की विधवा हैं और सपा के अराजक शासन की पीड़ा को अच्छी तरह जानती हैं। मौर्य ने सपा के शासन को हत्या, लूट और दहशत का पर्याय बताया और कहा कि वर्तमान में योगी सरकार जीरो टॉलरेंस और सख्त कानून व्यवस्था की पहचान बन चुकी है। गौरतलब है कि बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी, जिसके कुछ ही समय बाद सपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
अब पूजा पाल भी खुलकर प्रतिक्रिया दे रही हैं। उन्होंने कहा:
मैं उस PDA वर्ग की पीड़ित महिला हूं, जिसने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। जब कुछ लोग माफियाओं के घर चाय-पानी पीते थे, तब मैं लड़ रही थी। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके निशाने पर साफ तौर पर सपा के ही कुछ नेता थे। उधर, गुरुवार को दिए एक बयान में केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी को "घोर पिछड़ा और घोर महिला विरोधी" करार दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और उनका परिवार चाहते हैं कि सब लोग सैफई परिवार के गुलाम बने रहें। अब कोई गुलाम नहीं रहेगा। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबके सम्मान की बात करती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूजा पाल का असली दर्द केवल मुख्यमंत्री की तारीफ करना नहीं है, बल्कि यह है कि उन्होंने उन अपराधियों के खिलाफ बोला जिनके दम पर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई थी।
No Previous Comments found.