BJP का कांग्रेस पर तंज – ‘अध्यक्ष खड़गे या कोई और?’

नई दिल्ली, देश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर तीखा बयान दिया। भाजपा प्रवक्ताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, तो फैसले कौन ले रहा है? किसे कांग्रेस में "अनदेखा और अनसुना हाईकमान" कहा जाए?
बीजेपी का तीखा तंज
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष हैं, तो फिर कांग्रेस की सारी बड़ी राजनीतिक रणनीतियाँ और निर्णय कौन तय करता है? क्यों खड़गे की आवाज़ पार्टी में कम सुनी जाती है?" उन्होंने सीधे तौर पर गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र केवल दिखावा है, असली शक्ति अब भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पास ही है।
खड़गे की भूमिका पर सवाल
बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि खड़गे को सिर्फ "कार्यकारी अध्यक्ष" की तरह पेश किया गया है, जिनकी भूमिका सीमित है और वे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप रहते हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि खड़गे को कई बार बड़े मंचों पर दरकिनार कर दिया गया, चाहे वो INDIA गठबंधन की मीटिंग हो या रणनीतिक फैसले।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा केवल ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बीजेपी को असली समस्या विपक्षी एकता से है, न कि कांग्रेस के अंदरूनी ढांचे से।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि खड़गे जी अनुभवी नेता हैं और पूरी पार्टी उनके नेतृत्व में एकजुट है।
बीजेपी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधना केवल व्यक्तिगत आलोचना नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सत्ता ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े करने की रणनीति है। यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठकों और रणनीतियों में कांग्रेस की भूमिका लगातार चर्चा में रही है। अब देखना यह है कि कांग्रेस इस हमले का क्या जवाब देती है, और क्या खड़गे खुद सामने आकर कोई सफाई देते हैं या नहीं।
No Previous Comments found.