यें क्या! बीजेपी कार्यकर्ता ने थाने में घुस कर पुलिसवालें पर बरसा दिए थप्पड़?

कहते है कि पुलिसवालों से न तो दोस्ती अच्छी है और न ही दुश्मनी. लेकिन कुछ लोगों को पुलिस की वर्दी का जरा भी डर नही है. दरअसल, झारखंड की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग थाने के अंदर ही पुलिसवाले को थप्पड़ मार रहे है. अब इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में केवल एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर इनके अंदर इतनी हिम्मत कहां से आ गई कि यें थाने में घुस कर पुलिसवालें थप्पड़ मार रहे है.

मामला रांची के लालपुर पुलिस स्टेशन का है, जहां थाने के अंदर घुसकर दो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पुलिसकर्मी की पिटाई कर है, जबकि पुलिसकर्मी मदद की गुहार लगा रहा है. बता दें कि हमलावरों की पहचान रवि रंजन लाकड़ा और विनोद लाकड़ा के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे पुलिस जांच के दौरान उन्हें रोका गया था और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था. उनकी गाड़ी पर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ था, जिसके मुताबिक वे भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हैं. लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हुए हैं. जब पुलिसवालों ने उन्हें रोका तो वह भड़क गए और पुलिस वालों को धमकाना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं वर्दी उतरवा लेने की धमकी भी दी. कार सवार लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला, लापरवाही से गाड़ी चलाना, सरकारी काम में बाधा डालना और नेमप्लेट का दुरुपयोग करने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.