अखिलेश की रणनीति के जवाब में BJP ने भी खेला PDA कार्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। अब कैबिनेट में कुल 56 मंत्री हो गए हैं। जिसमे 22 कैबिनेट, 20 राज्य मंत्री और 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार शामिल हैं। साथ ही 4 की जगह अभी भी कैबिनेट में बाकी है। 

उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) कार्ड के जवाब में अपना पिछड़ा, दलित और अगड़ा (PDA) कार्ड चला है। 

भाजपा ने चली बड़ी चाल 
भारतीय जनता पार्टी ने न सिर्फ लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को संतुष्ट करने के लिए मंत्री पद के रूप में तोहफा दिया, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्रीय व जातीय समीकरण को सही रखने के लिए और साधने के लिए बड़ी चाल चली है। समाजवादी पार्टी ने पिछले कई महीनों से PDA को चुनावी नारा बनाये हुए है और हर जगह PDA नारा देती हुई नजर आ रही है। 

भाजपा ने PDA से नेताओं को बनाया मंत्री  
भाजपा सपा को जवाब देते हुए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोट बैंक में जनाधार बढ़ाने की कोशिश में चाल चली है। बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार में अति पिछड़ी जाति के ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री पद का तोहफा देकर पिछड़े वर्ग को साधने का प्रयास किया है। साथ ही दलित वर्ग से अनिल कुमार और अगड़े वर्ग में ब्राह्मण समाज से सुनील शर्मा को मंत्री पद की कमान सौपी है। 


जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने इस गठबंधन के माध्यम से जहां पश्चिमी यूपी में जाट व गुर्जर वोटबैंक को साधने का काम किया है, तो वहीं दूसरी तरफ मंत्रिमंडल में रालोद से दलित समाज को मौका देकर जाटव वोट बैंक साधने का प्रयास भी किया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.