भाजपा ने किया चुनाव में घोटाला, सुप्रीम कोर्ट ने खोली पोल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई की गई . जिसमे सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अवैध मतों को वैलिड करार करते हुए आम आदमी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया.इससे पहले भाजपा के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव जीता था . लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश में चुनाव में घोटाले की बात सही साबित होने पर उनसे पद छीनकर AAP के प्रत्यासी को विजयी घोषित किया गया .
बीजेपी 90 करोड़ में चुराएगी कितना वोट -केजरीवाल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी जमकर बरसे और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते है. जिस तरह से जनतंत्र को कुचला जा रहा है. ऐसे में कोर्ट का फैसला जनतंत्र को बचाने के लिए बहुत मायने रखता है.ये तो छोटा चुनाव था, लेकिन देश में कुछ दिन बाद बड़ा चुनाव होने वाला है. सोचिए उस चुनाव में बीजेपी वाले कितनी बड़ी चोरी करेंगे. अब तक सुबूत नहीं होता था,लेकिन आज सुबूत सामने है. इनकी किस्मत खराब थी कि चंडीगढ़ चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ये पकड़े गए. आज बीजेपी किस तरह से कह रही है कि 370 सीटें आ रही है. इतना विश्वास कहां से आ रहा है? इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है. ये चुनाव जीतते नहीं है चुनाव चोरी करते है. साथ ही उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर जैसे छोटे चुनाव में बीजेपी ने 36 वोटों में से 8 वोट चुरा लिए , तो सोचिए 90 करोड़ में कितने वोट चुराएंगे.
No Previous Comments found.