बीजेपी का समर्थन, सपा पर तीखे हमले...पूजा पाल ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। रविवार को अखिलेश यादव ने पूजा पाल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराने की बात कही, साथ ही एक विवादित बयान में यह भी कह दिया कि “बीजेपी वाले मरवा देंगे और हमें जेल हो जाएगी”, जिसके बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया।
पूजा पाल का करारा पलटवार-
इस बयान के बाद कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा जितना पैसा मुझे ट्रोल कर अपमानित करने में खर्च किया जा रहा है, उसका थोड़ा-सा हिस्सा अगर पार्टी कार्यकर्ताओं को महिलाओं का सम्मान सिखाने की पाठशाला पर खर्च करते, तो ज़्यादा अच्छा होता।
पूजा पाल की तारीफ पर हुआ निष्कासन-
बता दें कि पूजा पाल को सपा से उस वक्त निष्कासित किया गया था जब उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की थी। इसके बाद से विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बयानबाज़ी चल रही है।
बीजेपी का समर्थन, सपा पर तीखे हमले-
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीए का फर्ज़ी राग अलापने वाले अखिलेश यादव मुसलमान वोटों के लालच में पिछड़े वर्ग से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देना तक भूल जाते हैं। साथ ही उन्होंने इसी वर्ग से आने वाली पूजा पाल को भी बिना झिझक पार्टी से बाहर कर दिया। केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर दलितों और पिछड़ों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा की पहचान अब माफिया, अपराध और गुंडागर्दी से जुड़ी राजनीति बन चुकी है।
पूजा पाल के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज-
राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि पूजा पाल जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। माना जा रहा है कि यदि वह बीजेपी में आती हैं तो उन्हें आने वाले समय में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह भी मिल सकती है।
No Previous Comments found.