इस जानवर के दूध का रंग होता है काला !

दूध पीने से हमे काफी सारी चीजें मिलती है. दूध पीना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है. कई डॉक्टर हमे रोजाना दूध पीने की सलाह देते हैं. इससे हमे काफी सारे फायदे होता हैं. लेकिन अगर मैं आपसे कहूँ की दूध का रंग सफ़ेद ही नहीं बल्कि काला भी होता है तो शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल सच है. दरअसल एक जानवर ऐसा भी है जिसका दूध काले रंग का भी होता है. आइये जानते हैं इस काले रंग के दूध वाले जानवर के बारे में विस्तार से.......
सभी जानवरों के दूध का रंग आमतौर पर सफेद होता है. फिर भी कुछ जानवर हैं, जिनके दूध का रंग अलग-अलग होता है, जैसे गुलाबी, नीला और कुछ मामलों में पीला भी. वैसे एक ऐसा भी जानवर है, जो इन सबसे अलग काले रंग का दूध देता है. काला दूध बहुत कम लोगों ने देखा होगा. बता दें कि काले रंग का दूध मादा ब्लैक राइनोसेरॉस का होता है. इन्हें अफ्रीकी काला गैंडा भी कहते हैं. आपको बता दें कि काले गैंडे के दूध में सबसे कम मलाई होती है. मां गैंडे का दूध पानी के समान होता है. इसमें केवल 0.2 प्रतिशत वसा होती है.
No Previous Comments found.