बर्गर में लगा था खून, दंग रह गयी महिला

NEHA MISHRA
खाने पीने के सामान में उलटी सीधी चीज़े निकलना काफी आम है. कभी आइस क्रीम में ऊँगली निकल जाती है तो कभी दाल में छिपकली. इस तरह की खबरें आये दिन सुनने को मिलती रहती है. वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे बच्ची के बर्गर पर खून लगा हुआ मिला है.
मामला न्यूयॉर्क का है. जहाँ एक महिला अपनी 4 साल की बेटी के साथ बर्गर खाने गयी थी. जब उनके पास उनका बर्गर आ गया तो उसे देख के माँ और बेटी दोनों डर गए. बर्गर पर खून के छींटे लगे हुए थे. साथ ही उसके साथ जो फिंगर चिप्स थे, उस पर भी खून लगा था. महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के जरिए बताया, "मेरी बेटी ने मुझ से कहा कि मां मुझे केचअप नहीं चाहिए. इसलिए मैंने उसका बैग पकड़ा यह सोचकर कि हमारे ऑर्डर में कोई गड़बड़ हो गई है. मैंने देखा कि उसके हैमबर्गर पर रैपर पर खून ही खून था. मैंने बैग के अंदर देखा, हर जगह खून था." उसने तुरंत अपनी बेटी को अपना खाना थूकने को कहा और दुकान के मैनेजर से संपर्क किया.
मैनेजर ने उसे बताया कि बर्गर बनाने वाले एक शेफ का हाथ कट गया था. जिसकी वजह से गलती से खून उनके बर्गर पर भी लग गया था. मेनेजर ने अपने स्टाफ कि तरफ से महिला से माफ़ी मांगी और महिला के पैसे भी वापस कर दिए. लेकिन महिला अपनी बेटी के स्वास्थ्य को ले कर परेशान हो गयी थी. इसलिए महिला ने बेटी की डॉक्टर से जांच करवाई है. डॉक्टर ने संभावित दिक्कतों के लिए खून की जांच के लिए 30 दिन इंतजार करने की सलाह दी है. वहीं बाल रोग विशेषज्ञ ने एक साल तक नियमित फ़ॉलो-अप की कराने को भी कहा है.
No Previous Comments found.