क्या बताता है आपके शरीर का तिल

जब इंसान का जन्म होता है तो उसके शरीर पर कई निशान होते है , कई तिल होते है , ये तिल साधारण नही होते है , ये हमारे भाग्य को दर्शाते है , अपने अक्सर बड़ो को ये कहते हुए सुना होगा कि शरीर पर इस जगह पर तिल होना भाग्यशाली माना जाता है , ये सत्यता है हमारे शरीर में मौजूद तिल हमारे बारे में बहुत कुछ बताते है , सिर्फ भाग्यशाली ही नही तिल ये भी बतातें है कि हमारा स्वभाव कैसा है , तो चलिए बतातें है आपकों शरीर के किस स्थान पर तिल हमारे बारे में क्या कहता है , और शरीर पर अलग - अलग स्थान पर तिल के क्या महत्व है ,
हमारा स्वभाव कैसा है , हमारा भाग्य कैसा होगा , ये सब हमारे शरीर से हम पता कर सकते है , जी हां और इनमें सबसे असरदार जिन्हे माना जाता है , वो है हमारे शरीर में मौजूद तिल , तिल हमारे शरीर पर अलग अलग स्थान अंग पर होते है , और इनके अलग - अलग अर्थ होते है, तो चलिए बतातें है आपकों .
पेट में तिल
कहते है जिसके पेट में तिल होता है वो चटोरा होता है , यही नही सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति के पेट पर तिल है तो वह खाने का बहुत शौकिन होता है. तो वहीं अगर नाभि के आसपास तिल है तो व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होती है.
पीठ का तिल -
पीठ का तिल होना बहुत शुभ होता है कहते है जिनके पीठ पर तिल होता है वो धनवान होते है , इसके साथ ही ऐसे लोग काफी रोमांटिक होते है , ऐसा व्यक्ति मेहनत के दम पर खूम कमाता है और खर्चा भी खूब करता है. ऐसे व्यक्ति के पास काम की कमी नहीं होती है और इनकी सामाजिक आयोजनों में भी काफी मांग होती है.
उंगली पर तिल
अगर किसी व्यक्ति की तर्जनी उंगली यानी अंगूठे के पास वाली उंगली के मध्य में तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धनवान तो होता है लेकिन यह अपने शत्रुओं से बहुत परेशान होते हैं. वहीं जिसकी छोटी उंगली के मध्य में तिल है तो इनके पास अपार संपत्ति होती है. यदि अनामिका उंगली यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली के मध्य में तिल व्यक्ति को धनवान होने के साथ-साथ समाज में इनका काफी सम्मान होता है.
माथे पर तिल -
जिस व्यक्ति की दोनो भौंह के बीच खाली जगह पर तिल होता है, वह बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे लोगों को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है, साथ में इनका वैवाहिक सुख-शांति के साथ व्यतीत होता है . माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति को राजपद की प्राप्ति होती है.
नाक पर तिल -
जिस व्यक्ति के राइड साइड की नाक पर तिल होता है वह भाग्यशाली तो होता ही है साथ में उनको समय-समय पर धन लाभ भी होता रहता है लेकिन यह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए धन भी काफी खर्च करते हैं.
No Previous Comments found.