नसीरुद्दीन शाह संग हुए मतभेद पर अनुपम ने किया रिएक्ट..जानिए क्या बोले एक्टर?

BY CHANCHAL RASTOGI..

 

बॉलीवुड गलियारों में आये दिन कोंट्रोवरसी होती रहती हैं मगर क्या आप ये जानते हैं की एक समय पर बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार के बीच वाद विवाद हो गया था..?कौन थे वो कलाकार आइये आपको बताते हैं..नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर दोनों ही फिल्मी दुनिया के माहिर एक्टर हैं. कुछ साल पहले दोनों के बीच विवाद हो गया था जिस पर अनुपम खेर ने फिर से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन सर को जवाब देना जरूरी था लेकिन इसके बाद भी मैंने हाल ही में उनसे जब मेरी मुलाकात हुई तो गले लगाया था. बता दें कि 2020 में दोनों के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी. 

FTII को लेकर दोस्त अनुपम खेर पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, उठाए गंभीर सवाल |  Jansatta

 

क्या और क्यों हुआ था नसीरुद्दीन-अनुपम खेर में विवाद?

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में दोनों के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी. जिसके बाद से दोनों ही कलाकारों ने बात चीत बंद कर दी थी..दरअसल, दोनों ने कुछ फिल्में साथ की हैं जिसमें 2008 में आई ए वेडनस्डे काफी हिट और चर्चित रही थी. 
2020 में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी नजर आई थीं. दीपिका के फेवर में बोलते हुए नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर को जोकर और साइकोपैथ कह दिया था. 

 

क्या था अनुपम खेर का पलटवार?

 

जब मामला काफी गर्म हो गया तो अनुपम खेर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए जमकर पलटवार किया गया. इस बयानबाजी के बाद अनुपम खेर ने पलटवार करते हुए ‘फ्रस्ट्रेटेड’ कहा था. उन्होंने कहा था कि नसीर साहेब मैंने आपको और आपकी बातों को मैं सीरियसली नहीं लिया. आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी पूरा जीवन फ्रस्टेशन में गुजारा है. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.