MOVIES जो बॉक्स ऑफिस पर POOR, लेकिन स्टोरी में हैं RICH !!!
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सैकड़ो मूवीज आए दिन रीलीज होती है. उन फिल्म्स में कुछ मूवीज ऐसी भी होती है जो काफी अच्छा एक दम ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस देती है. वहीं कुछ ऐसी होती है जो एकदम नहीं चल पाती. इतना ही नहीं कुछ मूवीज ऐसी होती है जिसका स्टोरी कॉन्सेप्ट तो काफी अच्छा होता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो अच्छा नहीं कर पाती. ऐसी कई सारी मूवीज है जिनके डायरेक्टर्स- प्रोड्यूसर्स से लेकर यहां तक की एक्टर- एक्ट्रेस से लेकर क्रू मेंबर्स ने मिल कर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में आकर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई..
1- THUGS OF HINDUSTAN
2018 में रिलीज़ हुई ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जब फिल्म पर्दे पर आई तो यह उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं. फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे थे, और यह बड़े बजट की फिल्म थी. हालांकि, फिल्म की स्टोरी और खासकर एक्टिंग को लेकर क्रीटिसिम मिला. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 151.30 करोड़ रुपये तक ही सीमित रह गई, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ऑडियंस और क्रिटिक्सट ने फिल्म की स्टोरीलाइन और स्पेशल इफेक्ट्स को भी खासा नहीं समझा इसके बावजूद, फिल्म की कुछ दृश्यों और सेट डिज़ाइन को सराहा गया, लेकिन फिर भी ये मूवी सिनेमा हिट नहीं बन सकी.
2- 83
फिल्म 83 का भी कॉन्सेप्ट काफी अच्छा था. साल 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर बनी है. तकरीबन 220 करोड़ के बजट के ऊपर बनी ये फिल्म भी ज्यादा नहीं चली. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव के किरदार को निभाया है. अगर इसके कलेक्शन की बात करें तो महज 107 करोड़ रूपए की ही कमाई हो पाई थी. फिल्म 83 की स्टोरीलाइन तो बढ़िया थी, अगर एक्टिंग की बात की जाए तो उसका भी अच्छा लुक देखने को मिला. लेकिन इन सब के बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
3 SAMRAT PRITHVIRAJ
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 2022 में रिलीज़ हुई थी और इसने काफी उम्मीदें जताई थीं, लेकिन फिल्म को लेकर ऑडियन्स ने काफी मिक्स रिस्पॉन्स दिया. ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बेस्ड थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में थी. अगर फिल्म का बजट की बात करें तो 220 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफलता प्राप्त नहीं कर पाई. इसकी वजह फिल्म के कंटेंट, डायरेक्शन, की उम्मीदों का पूरा न उतर पाना बताया गया. हालांकि, कुछ लोगो ने फिल्म की ऐतिहासिक सीन्स और फाइटिंग सीन्स की तारीफ भी की, लेकिन स्टोरी और डायलॉग्स के मामले में फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी.
4- OCTOBER
OCTOBER फिल्म वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म है.. इसका बजट लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं ये फिल्म लगभग 7 से 8 करोड़ ही कमा पाई थी. इसका एक रीजन ये भी था की लोगो को मसाला और कोमिक मूवी पसंद है.. हाइ बेस सॉग्स और खूब सारा टिविस्ट हो तो मूवी अच्छा परहफॉर्म कर सकती है. जिन लोगो को मसाला, तड़क-भड़क से भरे हुए गीत और ताबड़तोड़ एक्शन के साथ-साथ हंसी मजाक वाली फिल्मों की आदत है यह फिल्म उन्हें जरूर निराश करेगी. इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है. यही कारण है कि शायद हर तरह के दर्शक थिएटर तक ना पहुंचे.
No Previous Comments found.