अब तुर्की की बारी! बॉलीवुड ने उठाया बड़ा कदम – कलाकारों पर बैन

पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की ने खुद को भारत के खिलाफ मोर्चे पर ला खड़ा किया है। लेकिन भारत भी अब चुप बैठने वाला नहीं है। पाकिस्तान के बाद अब तुर्की को भी जवाब मिलने लगा है – वो भी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली मंच से!
जिस देश ने भारत के दुश्मन का साथ दिया, उसे अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने करारा जवाब दे दिया है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने तुर्की में किसी भी तरह की भारतीय फिल्म, टेलीविजन शो या डिजिटल कंटेंट की शूटिंग पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही भारतीय कलाकार, निर्माता और प्रोडक्शन हाउस अब तुर्की के साथ कोई सहयोग नहीं करेंगे।
"देश के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं!" - AICWA का ऐलान
AICWA ने साफ कहा है – “हम हमेशा देश के साथ खड़े रहे हैं। तुर्की का पाकिस्तान को समर्थन देना, वह भी ऐसे समय में जब हमारा देश आतंक के खिलाफ लड़ रहा है, ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अब ऐसे किसी भी देश से दूरी बनाएगी जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देता है।”
बॉलीवुड का ‘टिकट कट’! तुर्की से अब कोई शूटिंग नहीं
अब वो दौर गया जब तुर्की की खूबसूरत वादियों में भारतीय फिल्मों की शूटिंग होती थी। सलमान खान की टाइगर 3, सैफ अली खान की रेस 2, अक्षय कुमार की बेबी, प्रियंका-रणवीर की दिल धड़कने दो जैसी कई फिल्में वहां शूट हुई थीं। लेकिन अब इन सब पर फुल स्टॉप लग चुका है।
कला के जरिए जवाब – शांत लेकिन तीखा
ये फैसला सिर्फ एक बैन नहीं है, ये एक सशक्त संदेश है – भारत की कला, भारत की भावना के साथ खड़ी है। सिनेमा जो कभी सीमाओं से परे माना जाता था, अब देश की गरिमा और आत्मसम्मान की रक्षा में सशक्त भूमिका निभा रहा है।
No Previous Comments found.