‘बॉर्डर 2’ की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, क्या टूटेंगे गदर 2 और जाट के आंकड़े?
सनी देओल की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, टिकटों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली। सोमवार को भारत में बुकिंग ओपन होते ही सिर्फ 24 घंटे के भीतर फिल्म ने सनी देओल की पिछली बड़ी रिलीज की कुल एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया।

यही नहीं, बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग हालिया सुपरहिट फिल्म धुरंधर और पैन इंडिया एक्शन एंटरटेनर वॉर 2 से भी आगे निकलती दिख रही है। मौजूदा ट्रेंड को देखकर साफ संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर शानदार और धमाकेदार ओपनिंग दर्ज कर सकती है।
‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग का हाल
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर ही बॉर्डर 2 ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 2.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार सुबह तक देशभर में फिल्म के 73 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जबकि इसके लिए 11 हजार से अधिक शोज लिस्ट किए जा चुके हैं।
जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आएगी और सिनेमाघरों में शोज की संख्या बढ़ेगी, टिकट बिक्री की रफ्तार और तेज होने की संभावना है। वहीं, बुकमायशो पर मंगलवार सुबह तक हर घंटे करीब 2 हजार टिकटों की बिक्री दर्ज की जा रही थी, जो लगातार बढ़ती नजर आ रही है।
सनी देओल की पिछली फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
एडवांस बुकिंग के मामले में बॉर्डर 2 ने सनी देओल की ही फिल्म जाट को पीछे छोड़ दिया है। रिलीज से पहले जाट ने करीब 2.4 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी और ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन किया था। वहीं रणवीर सिंह की धुरंधर इस स्तर पर महज 1 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग तक ही पहुंच पाई थी।
अगर गदर 2 की बात करें तो उसकी एडवांस बुकिंग लगभग 2.2 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि धुरंधर ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग दी थी, जबकि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का शानदार आगाज किया था।
ऐसे में बॉर्डर 2 का इन सभी फिल्मों से एडवांस बुकिंग में आगे निकलना इस ओर इशारा करता है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।

No Previous Comments found.