बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान: 6 दिन में 295 करोड़, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म...
by-ujjwal singh
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है.जी हाँ रिलीज़ के महज़ 6 दिनों में ही इस फिल्म ने देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कमाई का तूफान खड़ा कर दिया है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म ने 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है. वीकडेज में भले ही रफ्तार थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला अब भी जारी है.
भारत में ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ के साथ ही टिकट खिड़की पर ज़बरदस्त ओपनिंग ली। फिल्म ने अपने चार दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में करीब 80 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. खास बात ये रही कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने एक ही दिन में 59 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिज़नेस किया. हालांकि मंगलवार से कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और बुधवार को फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपये नेट कमाए. इसके बावजूद फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 213 करोड़ और भारत में ग्रॉस कलेक्शन 255 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.![]()
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ‘बॉर्डर 2’ का जलवा
देश के साथ-साथ विदेशों में भी ‘बॉर्डर 2’ ने ज़बरदस्त पकड़ बना रखी है. हफ्ते के बीच में ओवरसीज कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई, लेकिन बुधवार तक फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन लगभग 4.5 मिलियन डॉलर हो चुका है. इसके साथ ही फिल्म की 6 दिनों की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 295 करोड़ रुपये पहुंच गई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलीज़ के 7वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी और 2026 की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन जाएगी.
2026 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बनी ‘बॉर्डर 2’
बॉर्डर 2 ने प्रभास की ‘द राजा साब’ (207 करोड़) और चिरंजीवी की ‘मन शंकरा वरप्रसाद गारू’ (278 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस वक्त 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘बॉर्डर 2’ टॉप पर है। अगर यही रफ्तार रही तो दूसरे वीकेंड पर फिल्म 400 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है.![]()
स्टारकास्ट और आगे की तैयारी
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा समेत कई दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं .फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैंस बेसब्री से ‘बॉर्डर 3’ का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसके संकेत मेकर्स पहले ही दे चुके हैं. कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर चल रहा एक जश्न है.


No Previous Comments found.