Border 2 में वरुण धवन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी मेधा राणा, बड़े पर्दे पर करेंगी धमाकेदार डेब्यू

अपकमिंग वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। 1997 में आई सनी देओल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर एक नया और दिलचस्प अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की पहली हीरोइन की ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है।

मेकर्स ने घोषणा की है कि वरुण धवन की पत्नी के किरदार में मेधा राणा (Medha Rana) नजर आएंगी। यह उनके करियर का पहला बड़ा फिल्मी प्रोजेक्ट है और वह इस वॉर ड्रामा के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी।

वरुण धवन के अपोजिट दिखेंगी मेधा राणा
मेधा राणा 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के अपोजिट लीड रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म उनके एक्टिंग करियर का अहम मोड़ साबित हो सकती है। मेधा को इस फिल्म में लेने को लेकर प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि, "हम किसी ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो इस किरदार में नैचुरल इमोशंस और क्षेत्रीय भाषा की पकड़ के साथ फिट बैठे। मेधा ने अपने टैलेंट और स्क्रीन प्रेजेंस से हमें पूरी तरह प्रभावित किया है। हमें पूरा यकीन है कि दर्शक उन्हें इस किरदार में खूब पसंद करेंगे।"

मेधा राणा का बैकग्राउंड और एक्टिंग सफर
बेंगलुरु में जन्मी और गुड़गांव में पली-बढ़ी मेधा राणा ने मात्र 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनका सपना हमेशा एक्ट्रेस बनने का था। 2014 में उन्होंने एक मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर काम किया और 2017 में पढ़ाना शुरू किया, लेकिन उनके एक्टिंग करियर की असली शुरुआत वूट की वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स' से हुई।

इसके अलावा मेधा अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो "बरसात" में भी नजर आ चुकी हैं, जहां उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। उन्होंने ट्रेसमे, लेंसकार्ट, कैडबरी जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि मेधा आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं, जो 'बॉर्डर 2' में उनके किरदार के लिए उन्हें और अधिक प्रामाणिक बनाता है।

'बॉर्डर 2' की कास्ट और रिलीज डेट
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता मिलकर कर रहे हैं।

यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में देशभक्ति, वीरता और बलिदान की यादगार गाथा को एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। वरुण धवन की लीड भूमिका और मेधा राणा जैसे नए चेहरे की एंट्री ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है।

मेकर्स का सोशल मीडिया अनाउंसमेंट
फिल्म में मेधा राणा की एंट्री को सोशल मीडिया पर ऑफिशियली अनाउंस करते हुए मेकर्स ने लिखा, "हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं। हमें बॉर्डर 2 परिवार में वरुण धवन के साथ लीड रोल में मेधा राणा का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है।"

बॉर्डर 2 में मेधा राणा की कास्टिंग दर्शकों के लिए एक ताजगी भरा सरप्राइज है। एक स्ट्रॉन्ग आर्मी बैकग्राउंड और दमदार एक्टिंग स्किल्स के साथ मेधा इस रोल में नया आयाम जोड़ने जा रही हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.