'रक्षाबंधन पर जो नहीं आएगा ऑफिस, उसकी 7 दिन की कटेगी सैलरी'

भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है. इस दिन हर कोई अपने भाई बहन से मिलना चाहता है. ऐसे में बाहर काम कर रहे लोगो को भी अपने ऑफिस से छुट्टी ले कर, अपने परिवार के पास जाने का मन करता है. लेकिन तब क्या हो जब आपका बॉस आपकी एक छुट्टी के लिए आपकी 7 दिन कि सैलरी काट ले? जी हाँ, एक कंपनी के मालिक ने साफ़ एलान कर दिया कि अगर ऑफिस के किसी भी एम्प्लॉई ने रक्षाबंधन कि छुट्टी ली तो वो उसकी 7 दिन कि सैलरी काट लेंगे.
रक्षाबंधन के मौके पर एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों से साफ कह दिया है कि, 15 अगस्त को आप सभी को छुट्टी मिलेगी. लेकिन 19 अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन किसी भी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी सभी को ऑफिस आना ही है और अगर किसी ने छुट्टी ली तो एक दिन के बदले उसकी 7 दिन कि सैलरी कटेगी. इस बात से ऑफिस के सभी एम्प्लॉई घबरा जाते है. हालाकिं बॉस की इस बात पर ऑफिस के HR ने आपत्ति जताई. लेकिन उसे तुरंत ऑफिस से निकल दिया गया.
HR ने बॉस के साथ हुई चैट और पूरी स्थिति को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. मोहाली बेस्ड इस कंपनी की HR मैनेजर बबीना ने एक पोस्ट लिखकर बताया कि, 'जो चीज कानून के हिसाब से गलत है मेने उस पर स्टैंड लेने की कोशिश की लेकिन बदले में मुझे मेरा टर्मिनेशन लेटर मिल गया. उन्होंने ईमेल के जरिये बताया कि वह मुझे 2 सप्ताह का नोटिस पीरियड देंगे लेकिन उन्होंने मेरी एंट्री पर ही रोक लगा दी. यह मेरे बॉस कुणाल कक्कड़ के साथ मेरी बातचीत है और उन्होंने मुझे बर्खास्त कर दिया क्योंकि मैंने एक स्टैंड लिया और उन्हें सुझाव दिया कि हम 1 दिन की छुट्टी के लिए 7 दिनों का वेतन नहीं काट सकते. अगर किसी को टॉक्सिक बॉस चाहिए तो ही वह B9 सॉल्यूशन B9 सॉल्यूशंस से जुड़ सकता है. HR का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
No Previous Comments found.