पुलिस नहीं कर रही थी समय पर काम ,माँग रही थी खर्चा पानी , विधायक का फूटा गुस्सा
BY - PRAKHAR SHUKLA
महिगवाँ थाना क्षेत्र की है घटना-
महिगँवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमंतपुर के प्रधान की बाइक का चालान कर सीज कर दी गई थी। पुलिस के द्वारा उन्हें कागज़ नहीं सौंपा गया था, जिसके वजह से उन्हें बाइक नहीं मिल पायी।वहीं दूसरा मामला पहाड़पुर के गणेश कुमार का है, कुछ दिनों पहले उनकी मोबाइल चोरी हो गई थी ,जिसकी शिकायत उन्होनें पुलिस में भी की थी। पुलिस उनकी समस्या का निराकरण करने के बाद मोबाइल देने के बजाय उनसे खर्चा - पानी माँग रही थी।
बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने थाने पहुँचकर जताया विरोध-
मामले की जानकारी होने पर बीकेटी से विधायक योगेश शुक्ला ने नाराजगी ज़ाहिर की और अपने कार्यकर्ताओं संग थाने पर विरोध जताया। खबर डीसीपी के कानों में पहुँची तो उपनिरीक्षक धीरेंद्र राय तथा कंप्यूटर आपरेटर पप्पू कुश्वाहा को लाइन हाजिर किया गया।विधायक योगेश शुक्ला ने बताया हनुमंतपुर प्रधान शंकर लाल सिंह चौहान के भतीजे अजय सिंह चौहान बाइक लेकर कुम्हरावा गए थे जहाँ पुलिस ने उनका चालान कर दिया था। पुलिस ने उन्हें कागज़ भी नहीं सौंपा जिससे उनकी गाड़ी उन्हें नहीं मिल पायी।
मोबाइल लौटाने के नाम पर माँग रही थी खर्चा-पानी
वहीं दूसरी ओर पहाड़पुर के गनेश नें बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया था जिसकी शिकायत उन्होनें 11 नवंबर को आनलाइन की थी ,मोबाइल मिलने के बाद उनसे खर्चा-पानी की माँग की गई थी।इन समस्याओं को लेकर जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष इटौंजा अवधेश कुमार अवस्थी , प्रधान प्रतिनिधी इंदौरा अमित गुप्ता और अन्य ने थाने पहुँचकर विधायक के साथ विरोध जताया।


No Previous Comments found.