BRICS 2026 का Logo और वेबसाइट लॉन्च, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई खासियत
भारत ने मंगलवार, 13 जनवरी को BRICS प्रेसीडेंसी 2026 के तहत आधिकारिक वेबसाइट और लोगो का अनावरण किया। इस वर्ष होने वाले BRICS कार्यक्रमों की मेज़बानी भारत करेगा और बहुपक्षीय मंच की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी संभालेगा।
इस अवसर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान BRICS के सदस्य देशों की सामूहिक ताकत और क्षमताओं को वैश्विक हित और साझा भलाई के लिए एकजुट करने पर ज़ोर देगा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि BRICS 2026 का थीम क्षमताएं बढ़ाना, नवाचार को बढ़ावा देना और सभी के फायदे के लिए सतत विकास सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि आज लॉन्च किया गया लोगो इसी सोच को दर्शाता है. यह परंपरा और आधुनिकता का मेल है.

No Previous Comments found.