बृजभूषण शरण सिंह को लगा बड़ा झटका , भारतीय कुश्ती संघ नए अध्यक्ष हुए सस्पेंड

पहलवान साक्षी मालिक के सन्यास लेने पर बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कए गए बयान साक्षी ने सन्यास ले लिया तो क्या करूँ फांसी पर चढ़ जाऊ वाले को बयान को अभी एक दिन भी ठीक से नहीं बीत पाया था कि बृजभूषण शरण सिंह को 440 वोल्ट का झटका लग गया है .बृजभूषण शरण सिंह के करीब संजय सिंह अभी कुश्ती संघ की कुर्सी बैठे भी नहीं थे कि अध्यक्ष पद कि कुर्सी छीन ली गई . संजय सिंह को कुश्ती संघ अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है .
आखिर क्यों भारतीय कुश्ती संघ को सस्पेंड करना पड़ा ?
डब्ल्यूएफआई के चुनाव 21 दिसंबर कोकराया गया था , जिसमें पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी और विश्वासपात्र संजय सिंह और उनके पैनल ने बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की थी.वहीं संजय सिंह की जीत के तुरंत बाद साक्षी मालिक ने कुश्ती सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और प्रेसवार्ता कर रोते हुए कुश्ती से यह कहते हुए सन्यास ले लिया था कि वो चाहती थी कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाये लेकिन महिला को ना बनाकर बृजभूषण शरण सिंह के करीब संजय सिंह को बना दिया गया ,जिस कारण महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न जारी रहेगा .वहीं अब भारतीय कुश्ती संघ को लेकर विवाद और पहलवानों के दंगल के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वार भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया गया है. खेल मंत्रालय ने रविवार को फैसला लेते हुए. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया, क्योंकि नवनिर्वाचित संस्था ने पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त दिए बिना ही अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की जल्दबाजी में घोषणा की थी .
No Previous Comments found.