बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की अपनी तीसरी लिस्ट की जारी
लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार मेहनत का दौर जारी है। एक तरफ नामांकन का शोर है तो वहीं दूसरी तरफ जीत के दावों का जोर है। कहीं प्रचार है तो कहीं प्रत्याशियों पर रार है। फिलहाल सभी दल इस लोकतंत्र के पर्व में पूरी रणनीति और नीति के साथ मैदान में है। प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है और घोषणा के बाद चुनौती की तैयारी है। इसी कड़ी में बसपा यानि बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे कई नामो को दोबारा मौका देने के साथ साथ कुछ बदलाव भी किये हैं।
बसपा ने इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों को उतारा है जिसमें लखनऊ लोकसभा सीट पार्टी ने पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे सरवर मलिक पर फिर भरोसा जताया है जबकि मथुरा सीट से पार्टी हाईकमान ने सुरेश सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है।
वहीं बसपा ने गाजियाबाद संसदीय सीट से नंदकिशोर पुंडीर,अलीगढ़ लोकसभा सीट से हितेंद्र कुमार (बंटी उपाध्याय) को टिकट दिया है. पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा से गुलशन देव शाक्य, खीरी सीट से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव सीट से अशोक कुमार पांडे, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशांबी से शुभ नारायण, लालगंज संसदीय इलाके से इंदू चौधरी और मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।
अब यहाँ प्रत्याशी तो घोषित हो रहे है पर एक बात और गौर करने वाली होगी कि इस लोकसभा चुनाव में बसपा को कितनी सफलता हाथ लगेगी क्यूंकि इस बार वो किसी गठबंधन में न रहते हुए अकेले ही अपनी ताल ठोकती नज़र आ रही है। या वास्तव में कुछ अलग ही रणनीति है किसी को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने की। फिलहाल यहाँ फैसला जनता जनार्दन करेगी क्योंकि ये पब्लिक है ये सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है ये सब पहचानती है. .
No Previous Comments found.