बेसिक शिक्षा के सितारे नामक फोल्डर तैयार किया गया

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में वर्ष 2022 से 2025 फरवरी तक की उत्कृष्ट उपलब्धियों को संकलित कर 'बेसिक के सितारे' नामक एक फ्लैप फोल्डर तैयार किया गया है। इस उल्लेखनीय कार्य को बुलंदशहर के शिक्षकों की टीम के सदस्यों चिंतन चौधरी, इंदु चौधरी, ललित कुमार, अकबर अली, मनोज आर्य, विनीत पंवार तथा बादल तेवतिया ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इस फ्लैप फोल्डर में एनएमएमएस (NMMS), एनटीए श्रेष्ठा (NTA श्रेष्ठा), अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा, स्पेल बी (Spell Bee) प्रतियोगिता, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ प्रतियोगिता, जनपद एवं मण्डल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं तथा राष्ट्रीय स्तर पर एसजीएफआई (SGFI) में प्रतिभागी बच्चों की उपलब्धियों को भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है। कल देर शाम इस फ्लैप फोल्डर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय को भेंट किया गया, जिसका विमोचन बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया। पाण्डेय ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शिक्षकों के इस प्रेरणादायक प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सफल बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चिंतन चौधरी, इंदु चौधरी, ललित कुमार, अकबर अली, मनोज आर्य, विनीत पंवार तथा बादल तेवतिया सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.