श्री हरिदास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

बुलंदशहर : खुर्जा तहसील के गांव किसवा गढ़ी के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय सचिव वह श्री हरिदास चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री सोनपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया जिसकी व्यवस्था बाबा जयप्रकाश कोषाध्यक्ष ने की और मंच संचालन शिक्षिका नीतू शर्मा ने किया। ग्रामवासी व समस्त विद्यालय के अध्यापक गणों ने विद्यालय में पहुंचे सभी सम्मानित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का पटका व फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। दीपेश चौधरी ने दसवीं कक्षा में 74% अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया दीपेश चौधरी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व 5100 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के संस्थापक सोनपाल चौहान द्वारा अपनी खुशी से पूरे विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और पूरे विद्यालय के सभी बच्चों को पेन पेंसिल बाँट कर उनका हौसला अफजाई किया। प्रधानाचार्य महोदय सतीश राठी और विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों को पटका पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रिजवान चौधरी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की पढ़ाई एक अनमोल तोहफा है जो कभी किसी के साथ बांटा नहीं जा सकता दिल लगा कर पढ़ाई करो और आगे बढ़ो देश का नाम रोशन करो और इस वर्ष के तरह भविष्य में आगे भी इसी तरह मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम मे शामिल रहे श्रीमती रेखा चौहान, स्वाति चौहान,बाबा जयप्रकाश, अरविंद चौहान, दिनेश चौधरी, सुदेश प्रधान जी,अशोक अत्रि, लहीक खान, सलीम सिद्दीकी, कैलाश गौतम,रिंकू चौहान, अमरजीत चौधरी, अमरपाल सिंह पवन लक्ष्मण सिंह राज किशोर जगबीर सिंह महावीर सिंह पूजा, शीतल, रामवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, अजय कुमार, व समस्त ग्रामवासी।
रिपोर्टर : तारिक खान
No Previous Comments found.