श्री अनु प्रताप सिंह जी के द्वारा श्री जिलाधिकारी महोदय बुलंदशहर और उपजिलाधिकारी महोदय स्याना जी को ज्ञापन दिया

बुलंदशहर : 10 मई 2025 को थाना आहार प्रभारी श्री अनु प्रताप सिंह जी के द्वारा श्री जिलाधिकारी महोदय बुलंदशहर और उपजिलाधिकारी महोदय स्याना जी को ज्ञापन दिया जिसमे तहसील स्याना के ब्लॉक ऊँचागांव छेत्र गांव चासी की सीमा मे आवकारी द्वारा शराब की एक नई दुकान आवंटन की जा रही है जोकि पहले स ही छेत्र मे 2 किलोमीटर के बिच मे दुकान संचालित है और कही पर 500 मीटर दायरे मे भी चल रही है चासी गांव के पास सफीनगर सीमा मे कुछ वर्ष पूर्व दुकान थी जिसका विरोध हुआ और लोगो के द्वारा आगजनी तक हुयी वहा स वो दुकान हटा दी गयी लेकिन अब द्वारा स वो ही नीति दौराही जा रही है जिसको लेकर इस शराब की दुकान का काफ़ी विरोध है छेत्र मे अगर ये दुकान यहां पर खोली जाती है तो हम भारतीय किसान यूनियन भानु के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता छेत्र के लोगो के साथ है किसी भी सूरत मे वो दुकान नहीं खुलने दी जायगी अगर प्रसासन नहीं मानता है तो एक बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन व प्रसासन की होगी।  

रिपोर्टर : तारिक खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.