स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में रास्ते की हालत बहुत गंभीर

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में रास्ते की हालत बहुत गंभीर है जिस गांव वासी बहुत परेशान है और स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों के रास्ते खराब होने की वजह से बच्चे गिर जाते हैं और चोटें लग जाती हैं ग्राम प्रधान से पिछले चार माह से रास्ते के संबंध में बोला जा रहा है लेकिन ग्राम प्रधान कहता है कि आपने मुझे वोट थोड़ी दी हैं जो मैं रास्ते सही कराऊं यह रास्ता 500 मी का है जो कि बाबू राम त्यागी के यहां से इस पर मास्टर जी के यहां तक रास्ता खराब होने के कारण नाली भी टूटी हुई है पानी रुकने से नाली में गंदगी रहती है और पानी भरा रहता है उक्त रास्ते की साफ सफाई स्थानीय लोग ही करते हैं जल भराव के कारण आसपास के लोग बीमार पड़ रहे हैं ग्राम प्रधान श्रीमती पिंकी का राष्ट्रीय की तरफ कोई ध्यान नहीं है इसी रास्ते में 100 मी का कच्ची रास्ता भी है जिसमें खदान जमीन नहीं लगता है यह रास्ता परम पूजने जगतगुरु ब्रह्मानंद शंकराचार्य दिव्यानंद जी के मंदिर पर भी जा रहा है खड़ंजे खराब होने के कारण आईसीसी बनवाने का प्रस्ताव श्रीमान जिला अधिकारी महोदय जनपद बुलंदशहर को दिया है।
रिपोर्टर : तारिक खान
No Previous Comments found.