समाजसेवी राजा सैफी ने पहुंचकर कराया 5 कन्याओं का सामूहिक विवाह

बुलंदशहर : जनपद गाजियाबाद के राजा सैफी को जब यह ज्ञात हुआ की बुलंदशहर के स्याना कस्बे में पांच बेटियों के मजबूर पिता उनका कन्यादान नहीं कर पा रहे हैं तो समाज सेवक राजा सैफी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए उनके विवाह कराने का संकल्प ले लिया और 25 मई 2025 को बड़ी धूमधाम के साथ शगुन मैरिज होम स्याना में ढोल नगाड़े के साथ तथा पूरे साजो सामान के साथ विवाह कराया l आपको बता दें राजा सैफी व चौधरी मांगेराम त्यागी ने इंसानियत व मानवता की मिसाल पेश करते हुए तीन हिंदू व दो मुस्लिम जोड़ों का अपने-अपने रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरनाम व बहुचर्चित मोहम्मद कैफ जैसी हस्तियों ने विवाह स्थल पहुंचकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा समाज को एक प्रेरणा का संदेश दिया तथा हिंदू मुस्लिम करने वाले उन असामाजिक तत्वों के मुंह पर यह एक जोरदार तमाचा है इस मौके पर पहुंचे कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र नागर व वहां उपस्थित गणमान्य लोगों ने राजा सैफी व किसान नेताओं का दिल से आभार व्यक्त किया तथा साथ ही साथ समाज को मिलकर साथ आगे आने का आह्वान भी कियाl
रिपोर्टर : तारिक खान
No Previous Comments found.