बाल कल्याण समिति बुलंदशहर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन बुलंदशहर की त्वरित कार्यवाही से लावारिश अवस्था में मिली 13 वर्षीय बालिका

बुलंदशहर :   बाल संरक्षण के क्षेत्र में संवेदनशीलता एवं तत्परता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए *बाल कल्याण समिति बुलंदशहर* एवं *चाइल्ड हेल्पलाइन बुलंदशहर* की संयुक्त टीम ने मात्र *1 घंटे में एक लावारिश अवस्था में मिली 13 वर्षीय बालिका* को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया।

शाम लगभग 5 बजे एक 13 वर्षीय बालिका *रोड पर ई-रिक्शा में दो युवकों के साथ बैठी हुई संदिग्ध अवस्था में पाई गई।* वहां से गुजर रही *बाल कल्याण समिति बुलंदशहर की सदस्य श्रीमती कुसुम शर्मा* तत्काल मौके पर पहुंचीं और बालिका से पूछताछ की। बालिका द्वारा सही जानकारी न देने पर उन्हें आशंका हुई कि कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उन्होंने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर बालिका को *बाल कल्याण समिति कार्यालय* लाईं।

वहां *बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंशु वंशल* ने बालिका से विस्तारपूर्वक पूछताछ की, परंतु बालिका सही जानकारी देने में असमर्थ रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने *चाइल्ड हेल्पलाइन बुलंदशहर के प्रभारी श्री अभिषेक यादव* को तत्काल सूचना दी।

*चाइल्ड हेल्पलाइन टीम* ने मौके पर पहुंचकर बालिका से पुनः बातचीत की। प्रारंभ में बालिका ने बताया कि वह “स्याना अड्डे” पर जितेंद्र बैटरी वाले के घर किराए पर रहती है। संबंधित क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज से संपर्क किया गया, किंतु कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। इसके उपरांत गहन समन्वय के माध्यम से *प्रभारी अभिषेक यादव* ने स्थानीय स्तर पर “बैटरी शॉप” संचालकों से संपर्क साधा, जिससे बालिका के परिजनों की पहचान संभव हो पाई।

*बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालिका को उसके परिजनों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सुपुर्द किया गया।*

यह पूरा रेस्क्यू मिशन मात्र *1 घंटे* के भीतर पूर्ण किया गया — जो बाल सुरक्षा, त्वरित समन्वय एवं संवेदनशील कार्यशैली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

*बाल कल्याण समिति, बुलंदशहर | चाइल्ड हेल्पलाइन 1098*
*“हर बच्चा सुरक्षित, हर भविष्य उज्ज्वल”

रिपोर्टर : तारिक खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.