भूड चौराहे पर पत्रकार को गाली देना प़डा महंगा

बुलंदशहर - भूड चौराहे पर पत्रकार को गाली देना प़डा महंगा तीन व्यक्तियों ने दबंगई दिखाते हुए दिल्ली की ओर से आ रहे सी न्यूज़ भारत संवाददाता तारीख खान व काजल लोधी से अभद्रता करना पड़ गया महंगा l भूड चौकी पुलिस को सूचना मिलते ही पीसीआर वैन व फैंटम पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में उक्त व्यक्तियों को पकड़ने के लिए की घेरा बंदी l आपको बता दें दिल्ली से लौटते वक्त c news  संवाददाता ने पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरने के लिए अपनी गाड़ी लगाई थी जहां पर ब्रेजा गाड़ी सवार तीन लोग असंवैधानिक तौर पर hooter बजाते हुए आए और रौब झाड़ते हुए गाली देकर फरार हो गए l सूचना मिलते ही थाना कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आ गई तथा उक्त लोगों की घेराबंदी करते हुए मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया l घटनास्थल पर पहुंचे देहात कोतवाल व एएसपी श्री rizul ने हिरासत में लिए युवकों से की पूछताछ तथा हूटर लगी गाड़ी को किया गया सीज.

रिपोर्टर - तारीख खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.